डिमांड नहीं पूरी हुई तो बहू को बना दिया डायन !


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पूर्वी सिंहभूम में एक बहू को दहेज लोभियों द्वारा डायन करार कर मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना देने का मामला सामने आया है. इस बाबत सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
क्या है मामला
सोनारी थाना क्षेत्र के सिद्धो कान्हू बस्ती में रहने वाली रागिनी शर्मा की शादी वर्ष 2004 में अनिल शर्मा के साथ हुई. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों तक तो सबकुछ सही रहा, फिर ससुराल वालों ने वर्ष 2006 से उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. ससुराल वाले उन्हें जब तब डायन कह कर पुकारते हैं. बीमारी या अन्य परेशानियों के लिए उन्हें जिम्मेदार करार दिया जाता है. रागिनी ने मामले में सोनारी थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पति अनिल शर्मा के साथ ससुराल वालों शत्रुधन मिस्त्री, सुषमा कुमारी, विकास कुमार, गुड्डू मिस्त्री, रीना देवी आदि के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कराया है.
4+