पलामू में आंगनबाड़ी और पंचायत भवन में चल रहा नक्सली भर्ती केंद्र !


पलामू (PALAMU) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा मानतु थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर पोस्टर साट कर लोगों से संगठन में भर्ती होने की अपील की है . माओवादियों द्वारा दो दिसम्बर से आठ दिसम्बर तक PLGA सप्ताह मनाया जा रहा है .पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिला आर्मी का इस्तेमाल माओवादी फौजी कार्यवाई के लिए करते हैं . माओवादियों ने अपने पोस्टर में लिखा है कि PLGA में भर्ती होने के लिए अपना आवेदन अंगनबाड़ी केंद्र ,स्कूल और पंचायत भवन में जमा कर सकते हैं. माओवादियों की धमक बड़े लबे अरसे के बाद पलामू में फिर पड़ने लगी है .पोस्टर भाकपा माओवादी जन मुक्ति छापेमार सेना द्वारा चिपकाया गया है. पोस्टर चक बाजार में चिपकाया है और आसपस जगह जगह फेका है . पोस्टर की खबर मिलने पर मानतु पुलिस पोस्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में लग गई है .
रिपोर्ट : समीर हुसैन (पलामू )
4+