- News Update
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के वार्ड -16 में शनिवार की शाम जानकी अपार्टमेंट के पास जुस्को के अंडरग्राउंड केबुल में ज़ोरदार धमाका हुआ जिसमें लोग बाल बाल बच गए।एक बड़ा हादसा टल गया।धमाका के बाद वहां आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई और लोग भागने लगे।
लोगों ने बताया कि जुस्को(अब Tuisl )द्वारा पूर्व में खोदे गए गड्ढ़ों में ही गेल इ़डिया की ओर से गैस का पाईपलाईन ले जाया जा रहा था इसी बीच गेल के मज़दूरों ने जुस्को के केबल में सब्बल मार दिया।लोगों ने बताया कि कि घटना के आधे घंटे बाद जुस्को की तरफ से बिजली काटी गई।दमकल भी लेट पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। आदित्यपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।स्थानीय लोग गेल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोगों ने बताया कि गैस पाईपलाईन बिछाने के काम में सेफ्टी रूल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
Thenewspost - Jharkhand
4+

