- News Update
धनबाद (DHANBAD) बमबाजी और पत्थरबाजी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाया गया है. यह वीडियो जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती का बताया जा रहा है. इसमें लोगों के द्वारा पथराव किया जा रहा है. दरअसल, सोमवार को जोगता थाना क्षेत्र में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया था. तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर पत्थरबाजी और बमबाजी की गई थी. इस घटना में 8 लोगों के घायल होने की बात सामने आई. मौके से एक जिंदा बम बरामद भी बरामद किया गया था.
मुआवजा की मांग को लेकर बंदी का था इरादा
घटना में घायल आंदोलनकारी रैय्यतों का कहना था कि वे सभी अपनी जमीन के हक की लड़ाई के लिए आउटसोर्सिंग बंदी की घोषणा की थी. बंदी कराने के लिए सभी लोग आउटसोर्सिंग पर जा रहे थे. इस दौरान तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में दूसरे लोगों द्वारा हमला कर दिया गया था. मारपीट करते हुए पत्थरबाजी और बम बाजी की गई. रैयत कंपनी में नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर बंदी कराने जा रहे थे. रैय्यतों का कहना है कि उनकी जमीन पर आउटसोर्सिंग चल रही है. लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को कंपनी में नियोजन नहीं दिया जा रहा है. जमीन जाने के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए हैं.
रैयतों के साथ की गयी मारपीट
वहीं थाना प्रभारी के मुताबिक तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में धारा 144 लगी हुई है. बंदी और धरना प्रदर्शन पर सख्त पाबंदी लगी हुई है. इसके बावजूद तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती के रैयत संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के बैनर तले आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा रैय्यतों के साथ मारपीट की गई है. थाना प्रभारी ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, ब्यूरो हेड, धनबाद
Thenewspost - Jharkhand
4+

