- News Update
गुमला (GUMLA) : जिले के नगर भवन में पुरातात्विक विभाग की ओर से देश के तमाम हेरिटेज स्थलों की छाया प्रदर्शनी लगायी गयी है. इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न प्राचीन-स्थलों को छायाचित्र के माध्यम से दिखाया गया है. इस आयोजन को लेकर लोगो मे काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. स्थानीय जानकारों की मानें तो इससे लोगो को देश के विभिन्न स्थलों के बारे में जानने को मिल रही है. वहीं इस प्रदर्शनी में आने वाले लोग सरकार की इस पहल को भी काफी सराहनीय मान रहे हैं. इस प्रदर्शनी में गुमला के भी कई स्थानीय प्राचीन स्थलों को शामिल किया गया है जिसमें नागवंशी राजाओं की राजधानी नवरत्न गढ़ भी शामिल है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

