☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

धनबाद सहित झारखंड के 14  लोकसभा क्षेत्र में जश्न की है पूरी तैयारी,अबकी बार किसकी बारी

धनबाद सहित झारखंड के 14  लोकसभा क्षेत्र में जश्न की है पूरी तैयारी,अबकी बार किसकी बारी

धनबाद( DHANBAD): धनबाद सहित झारखंड के पांच  लोकसभा क्षेत्र में जो भी जीतेगा ,नया सांसद होगा. इसी तरह गिरिडीह के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से कल्पना सोरेन की जीत होती है, तो वह पहली बार विधायक बनेगी. इस वजह से चुनाव परिणाम को लेकर कम से कम इन क्षेत्रों में उत्साह भी है तो प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें भी तेज है.

धनबाद में मिठाई से लेकर फूलों का बाजार गुलजार 

वैसे आज मतगणना शुरू हो गई है. शाम होते-होते अंतिम परिणाम सामने आ जाएंगे. यह परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण होंगे. झारखंड की पांच आदिवासी सीटों के परिणाम यह भी तय करेंगे कि आदिवासी किसके साथ हैं. पांच आदिवासी सीटों पर कड़ा मुकाबला है. इसके साथ ही धनबाद में मिठाई से लेकर फूलों का बाजार गुलजार हो गया है. सब अपने-अपने ढंग से तैयारी किए बैठे हैं. मिठाई के साथ-साथ फूल वालों के पास एडवांस आर्डर हैं. ऑर्डर को पूरा करने के लिए फूल वालों ने रोजाना की तुलना में तीन से चार गुना अधिक गेंदा और गुलाब के फूलों का ऑर्डर दिए हैं .गेंदे के अलावे गुलाब की पखुडियो के भी आर्डर दिए गए हैं. रजनीगंधा की पतली लरियों की भी भारी डिमांड है .जश्न में अबीर गुलाल उड़ाने की पूरी व्यवस्था की गई है. गर्मी को देखते हुए पार्टियों ने ठंडई और शरबत की भी व्यवस्था की है. ढोल नगाड़े वालों के यहां भी एडवांस बुकिंग है .जीत का जश्न किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं हो, इसकी तैयारी की गई है.

धनबाद में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस की अनुपम सिंह के बीच मुकाबला है. तीन बार के विधायक ढुल्लू महतो और अनुपमा सिंह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल और भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए जेपी भाई पटेल पहली बार सांसदी का ताल ठोक रहे हैं. दोनों पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं .इसी तरह से चतरा में भाजपा के कालीचरण सिंह और कांग्रेस के के एन त्रिपाठी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. लोहरदगा में भी समीर उरांव और सुखदेव भगत जो भी चुनाव जीतेगा, पहली बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व करेगा. दुमका में विधायक सीता सोरेन और विधायक नलिन सोरेन जो भी चुनाव जीतेंगे, पहली बार लोकसभा में पहुंचेंगे.

पश्चिम बंगाल में पार्टियों के अनुसार मिठाई तैयार कराए गए

जानकारी के अनुसार धनबाद से सटे बंगाल में जीत का जश्न मनाने के लिए पश्चिम बंगाल में पार्टियों के अनुसार मिठाई तैयार कराए गए हैं. मिठाई की दुकानों में तृणमूल का जोड़ा फूल के रूप में संदेश, भाजपा का कमल फूल के साथ संदेश तथा खेला होवे डायलॉग पर संदेश तैयार किए गए हैं. पार्टियों के रंग के अनुसार रसगुल्ला भी तैयार किए गए हैं. हरे और भगवा रंग के रसगुल्ले की डिमांड लगातार बढ़ रही है. अपने-अपने दल के चुनाव चिन्ह वाले मिठाईयां को देख उक्त दल के लोग उन मिठाइयों को ही खरीद कर अपने समर्थकों को खिलाएंगे.

धनबाद के प्रमुख चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती 

इधर मंगलवार को आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम को देखते हुए धनबाद जिले में पुलिस चौकस है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हर प्रमुख चौक चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. एस एसपी  ने कहा है कि मतगणना को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा इंतजाम को ठोस कर दिया गया है. थाना प्रभारी व अन्य अफसर हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं .कानून को हाथ में लेने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा .जो भी हो लेकिन आज धनबाद में पूरी तरह से गहमागहमी बनी हुई है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो

Published at:04 Jun 2024 11:08 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Loksabha election 14 Lok Sabha constituenciesLoksabha election results Pm modi Jharkhand Loksabha election Dhanbad Loksabha election results
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.