रांची (RANCHI) : झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 528 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 55 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए 1.23 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 62.8 लाख पुरुष और 61 लाख महिलाएं और 145 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. वहीं, 18 से 19 साल के 55 हजार युवा मतदाता वोट देंगे. 85 साल से ज्यादा उम्र के 50 हजार से ज्यादा मतदाता भी चुनाव में हिस्सा लेंगे. दूसरे चरण का मतदान 14218 मतदान केंद्रों पर होगा, जिनमें 11804 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में और 2414 शहरी इलाकों में हैं. हर बूथ पर औसतन 871 मतदाता होंगे. सभी बूथों की वेब होस्टिंग के जरिए निगरानी की जाएगी. अगली सरकार के लिए ये 38 सीटें काफी अहम मानी जा रही हैं. पहले चरण में राज्य की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में 66 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था.
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे, उनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो से), उनकी भाभी सीता सोरेन (भाजपा), भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (झामुमो), ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो और निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) शामिल हैं.
अंतिम चरण में जिन 38 सीटों पर मतदान होगा, उनमें से आठ अनुसूचित जनजातियों के लिए और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं. यहां बताते चलें कि चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कुल 14,218 मतदान केंद्र बनाए हैं.
मतदान की सभी तैयारियां पूरी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 20 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हालांकि, 31 बूथों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन इस अवधि तक कतार में खड़े सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति होगी. के रवि कुमार ने बताया कि 239 मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी. उन्होंने बताया कि 22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मी मतदान संपन्न कराएंगे.