बोकारो(BOKARO): बोकारो वन प्रमंडल में तैनात ट्रेनिंग ऑफिसर संदीप शिंदे द्वारा ऑनलाइन खरीद बिक्री की जा रही 120 हत्था जोड़ी जिसे गोह प्राणी भी कहा जाता है का लिंग बरामद किया है. बता दे कि इसका इस्तेमाल अक्सर जादू टोना के लिए किया जाता है. छापेमारी के दौरान उसके साथ ही सियार की हड्डियां कस्तूरी समेत कई वन प्राणी का अंग बरामद किया गया है. यह चास और पेटरवार के पांच जगह से की गई है.
दो लोग हिरासत में
दरअसल हत्था जोड़ी की खरीद बिक्री पूजाvके दुकान में की जा रही थी. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों से पूछताछ कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उनसे पूछताछ कर पूरे रैकेट का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है.दरअसल बोकारो में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है.जहां इस तरह की व्यापार की जा रही हैं.
जादू टोना में होता है इस्तेमाल
इस मामले में बोकारो वन प्रमंडल के प्रशिक्षु अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि यह गंभीर अपराध है इसमें 3 साल से लेकर 7 साल की सजा है. उन्होंने बताया कि जिस जगह हत्था जोड़ी की बिक्री हो रही थी. उस जगह ऑनलाइन के माध्यम से यह कारोबार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि आर्डर प्लेस कर मौके पर पहुंच गया और एक दूसरे के लिंक को इसमें आधार बनाते हुए इसे जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि हत्था जोड़ी को पेड़ में लटका कर जगन तरीके से इसके अंग को काटा जाता है. इसके बाद इसे सुखाकर जादू टोना के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले का लिंक अन्य राज्य से भी जुड़ा होगा. क्योंकि स्थानीय लोग इसके बारे में कुछ भी बताने से अनजान है.
रिपोर्ट: संजीव कुमार, बोकारो