टीएनपी डेस्क (TND DESK):- इंसान के लिए उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि उसका जज्बा औऱ जुनून ही उसे मुकाम पर पहुंचाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला, उत्तराखंड़ के देहरादून में सोमवार को18वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आगाज हुआ. देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 800 एथलिट इस प्रतियोगिता में भाग लेने देहरादून पहुंचे थे। 2 दिनों की इस चैंपियनशिप में 106 साल की हरियाणा की रामबाई ने भी हिस्सा लिया था. उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर रेस में शामिल होकर दो गोल्ड मेडल जीता औऱ सबको हैरत में भी डाल दिया. उम्र की इस दहलिज पर दादी के इस करिश्में को सभी सलाम कर रहें हैं.
उड़नपरी के नाम से मशहूर
गांव में सबसे अधिक उम्र होने के चलते सभी रामबाई को उड़नपरी परदादी कहकर पुकारते हैं. उनकी 70 साल की बेटी संतरा देवी और 42 साल की पोती शर्मिला भी उनके साथ दौड़ में देश का नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने 100, 200 मीटर दौड़ और रिले दौड़ और लान्ग जंप में अपनी बेटी और पोती के साथ 4 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. रामबाई की कामयाबी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया औऱ रामबाई जज्बे सलाम किया.