टीएनपी डेस्क: महाराष्ट्र में इस वक्त सियासी उथल पुथल चल रही है. राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा अब तक इस बात का फैसला नहीं हुआ है. इसी उथल पुथल के बीच महाराष्ट्र के एक गांव में आज मंगलवार को दोबारा से वोटिंग होने जा रही है. यह गांव सोलापुर जिले के मालीशिरास तहसील का मरकाडवाड़ी गांव है. सबसे खास बात तो यहां मतदाता अपना वोट EVM मशीन की जगह बैलेट पेपर से डालेंगे.
दरअसल, इस गांव के लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कांग्रेस को अपना वोट डाला था. लेकिन उनका वोट उनके प्रत्याशी को नहीं मिला. जिसे लेकर गांव वालों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था. गांव वाले खुद दोबारा से मतदान करवा रहे हैं. गांव वालों के विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इलाके में पांच दिसंबर तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.