टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय स्टेट बैंक(SBI)देश का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है.जिसमे ग्राहकों को हर वो सुविधा दी जाती है जिसकी उन्हें जरूरत है. आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2025 को SBI बैंक की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है जिसमे कहा गया है कि बैंक M-Cash सेवा को पूरी तरह बंद कर देगा. 1 दिसंबर 2025 से OnlineSBI प्लेटफॉर्म और YONO Lite ऐप पर mCASH के जरिए पैसे भेजना संभव नहीं होगा.जिसके बाद लोगों की टेंशन बढ़ गई है कि अब वह कैसे पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.
अब कैसा होगा लेन-देन
बैंक की ओर से सभी ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वह किसी भी व्यक्ति या खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए सुरक्षित डिजिटल भुगतान माध्यम जैसे UPI, IMPS, NEFT या RTGS का उपयोग करें.जिससे कोई परेशानी ना हो.
M-cash किस तरह करता था काम
सबसे पहले चलिए आपको बता दें कि आखिर M-cash किस तरीके से काम करता है और यह है क्या.तो आपको बता दे कि mCASH के जरिए आप सिर्फ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और एक mPIN कोड की मदद से पैसे भेज सकते थे. जिसमे Receiver को एक Link या Code मिलता था, जिसे वह APP या लिंक के माध्यम से Claim करता था.जिसके बाद पैसा सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता था.
सुविधा बंद करने के पीछे का ये है कारण
एसबीआई बैंक की ओर से M-cash की सुविधा बंद करने के पीछे एक कारण बताया गया है जिसमे बैंक ने कहा है कि M-cash सुविधा बहुत पुरानी है इसलिए अब ग्राहकों को सुरक्षित डिजिटल माध्यम जैसे UPI, IMPS, NEFT, और RTGS जैसे सुरक्षित और आधुनिक डिजिटल भुगतान विकल्पों का उपयोग करना चाहिए यह आधुनिकता के साथ-साथ काफी ज्यादा सुरक्षित भी है.
UPI माना जाता है सबसे लोकप्रिय सुविधा
आपको बताये कि upi सबसे तेज और सुरक्षित पैसा ट्रांसफर करने का माध्यम माना जाता है जिसमे आप सड़क के छोटे से दुकान से लेकर बड़े-बड़े व्यापारियों को भी पैसा ट्रांसफर करवा सकते है.इसमे केवल मोबाइल नंबर या UPI आईडी के माध्यम से तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है.इसके लिए आपको बैंक खाता या IFSC कोड की आवश्यकता नहीं पड़ती है.UPI के लिए आप BHIM, Google Pay, PhonePe या SBI के अपने BHIM SBI Pay / YONO ऐप का उपयोग कर सकते है.
Immediate Payment Service
इसके साथ ही IMPS यानी Immediate Payment Service के माध्यम से भी आप पैसा ट्रांसफर कर सकते है.ये एक तेज पैसा ट्रांसफर करने का माध्यम है.जिससे आप दिन या रात, वीकेंड हो या छुट्टी पैसे भेज सकते है. SBI ग्राहक इसे नेट बैंकिंग या YONO ऐप के माध्यम से आसानी से उपयोग कर सकते है.
