☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. National

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के नाम रहे ये 5 साल, दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र में पीएम मोदी ने गिनाई कई उपलब्धियां

रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के नाम रहे ये 5 साल, दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र में पीएम मोदी ने गिनाई कई उपलब्धियां

TNP DESK : संसद बजट सत्र का आज आखिरी दिन है, जिसे एक दिन बढ़ा दिया गया था. बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों को तीन लाइन व्हिप जारी किया था, जिसमें सभी सांसदों को उपस्थित रहने को कहा गया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 17वीं लोकसभा के सत्रों में लिए गए अहम फैसलों का जिक्र किया. साथ ही, उन्होंने राम मंदिर के बारे में भी अपना पक्ष रखा है. इस दौरान 5 साल में देश हित में लिए गए फैसलों की कई उपलब्धियां गिनाईं. पीएम मोदी कहा कि आजादी के बाद 75 वर्षों तक हमारी न्याय व्यवस्था अंग्रेजों के बनाए नियमों से तय होती रही, लेकिन अब हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व से कहेंगी कि हम उस समाज में रहते हैं, जो दंड-संहिता नहीं, बल्कि न्याय सहिंता को मानता है.

17वीं लोकसभा में बहुत सारे रिफॉर्म्स हुए : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “17वीं लोकसभा के पहले सत्र में दोनों सदन ने 30 विधेयक पारित किए थे. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. इस कार्यकाल में बहुत सारे रिफॉर्म्स हुए हैं. 21वीं सदी के भारत की मजबूत नींव उन सारी बातों में नजर आती है. बदलाव की तरफ देश तेज गति से आगे बढ़ा है और सदन के सभी साथियों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई है.“

‘पहले आतंकवाद देश के सीने पर चलाते थे गोलियां’

पीएम मोदी ने कहा पहले आतंकवाद नासुर बन कर देश के सीने पर गोलियां चलाते रहता था. मां भारती की धरा आए दिन रक्तरंजित हो जाती थी. देश के अनेक वीर आतंकवाद के कारण बलि चढ़ जाते थे. हमने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कानून बनाए हैं.

‘पिछली पीढ़ियों की इंतजार हुआ खत्म’

पीएम मोदी ने बजट सत्र के अंतिम दिन कहा लोकसभा का यह सत्र गेम चेंजर रहा. इस दौरान 21वीं सदी के भारत की नींव रखते हुए विभिन्न सुधार लागू किए गए हैं. भारत अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है. मैं यह बात बहुत संतुष्टि के साथ कह सकता हूं कि जिन बदलावों का पिछली पीढ़ियों ने लंबे समय से इंतजार किया था, वे 17वीं लोकसभा के दौरान साकार हुए हैं.

’17वीं लोकसभा मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई’

तीन तलाक पर पीएम मोदी ने कहा, “कितने उतार चढ़ाव से हमारी मुस्लिम बहनें तीन तलाक का इंतजार कर रहीं थी. अदलतों ने उनके पक्ष में निर्णय दिए थे, लेकिन उन्हें वो हक नहीं मिल रहा था. मजबूरियों से गुजारा करना पड़ता था. तीन तालाक से मुक्ति का और नारी शक्ति के सम्मान का काम 17वीं लोकसभा ने किया है.

’हमने आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाए’

पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाए. मुझे पक्का विश्वास है उसके कारण जो लोग ऐसी समस्या से जुझते हैं, उनको एक बल मिला है. भारत को पूर्ण रूप से आतंकवाद से मुक्ति का एक अहसास हो रहा है और वो सपना भी पूर्ण होकर रहेगा.“

अनुच्छेद-370 हटाकर जम्मू कश्मीर के लोगों को मिला न्याय

उन्होंने कहा कि 17 वीं लोकसभा के माध्यम से कई काम पूरे हुए. अनेक पीढियों ने एक संविधान इसके लिए सपना देख था, लेकिन हर पल संविधान में वो दरार दिखाई देती थी. इसी सदन ने अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान के पूर्ण रूप का प्रगतिकरण हुआ. जम्मू कश्मीर के लोगों को न्याय से वंचित रखा गया था. आज उन्हें भी न्याय मिल रहा है.

Published at:10 Feb 2024 06:02 PM (IST)
Tags:reform perform and transformtransformPM Modinarendra modi last budget session17 loksabhanew delhiloksabha elections
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.