टीएनपी डेस्क: नाव दुर्घटना सिर्फ भारत में ही सुनने को नहीं मिलती बल्कि विदेश से भी आती है. एक बड़ा हादसा अफ्रीकी देश नाइजीरिया में हुआ है. जहां नाव दुर्घटना में काफी लोग मरे हैं और दर्जनों लोग लापता हैं .राहत और बचाव कार्य जारी है. यह दर्दनाक घटना नाइजीरिया की नाइजर नदी में हुई है.
जानिए नाव दुर्घटना के बारे में विस्तार से
अफ्रीकी देश नाइजीरिया की नाइजर नदी में क्षमता से अधिक सवारियों को ले जा रही नाव बीच धारा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस नाव में 200 से अधिक लोग सवार थे. नाइजर नदी में तेज बहाव होने की वजह से नाव में सवार लोग बहने लगे. जब इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो बचाव कार्य शुरू किया गया. नाइजीरिया सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने ऑपरेशन शुरू किया. अभी तक 27 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लगभग 100 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार कोगी राज्य से लोग पड़ोसी राज्य नाइजर जा रहे थे. सड़क खराब होने की वजह से लोग नाव का इस्तेमाल अधिक करते हैं लेकिन क्षमता से अधिक भरी नाव नदी में पलट गई जिस कारण बड़ा हादसा हुआ. लापता लोगों की तलाश जारी है.