TNP DESK; बांग्ला देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सत्ता छिन जाने के बाद पहले बार सामने आई हैं. उन्होंने अमेरिका पर एक गंभीर आरोप लगाया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक उन्होंने बांग्लादेश में अपने सरकार के गिरने की वजह सीधे तौर पर अमेरिका को बताया है. उन्होंने अपने कुछ करीबी साहियोगी की मदद से इकोनॉमिक्स टाइम्स को एक संदेश भिजवाया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि “ मुझे उस समय इस्तीफ़ा देना सही लगा, ताकि मैं अपने मुल्क में सैकड़ों लोगों की लाशें नहीं देख पाऊं. वे सभी वहां पर छात्रों की लाशों पर सत्ता में आना चाहते थे. लेकिन मैंने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया. आपको बता दे की शेख हसीना आभी फिलहाल भारत मे मौजूद है. हसीना ने आगे अपने संदेश मे लिखा है कि “ मैंने अपने देशवासियों से विनती करना चाहूंगी की वे किसी भी कट्टरपंथियों के बहकावे ने आए.”
जल्द लौटूंगी देश
हसीना ने आगे कहा कि अगर वह देश में रहती है तो अधिक लोगों की जान चली जाती है और अधिक संसाधन नष्ट हो जाते हैं. उन्होंने देश छोड़ने का कड़ा फैसला लिया. हसीना ने बांग्लादेश की जनता से कहा की मुझे नेता बनाने का फैसला आपने लिया क्योंकि आपने मुझे चुना था और आप उसकी हमारी ताकत थे. उन्होंने आवामी लीग के नेताओं की हत्या की निंदा भी की है. उन्होंने अपने समर्थकों को यह भरोसा दिलाया कि वह जल्द से जल्द देश लौट आएंगी.
5 अगस्त को दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि बांग्ला देश में हालत 5 अगस्त से ही कुछ ठीक नहीं चल रहे थे. ये हालत इस कदर बिगड़ गए कि तत्कालीन प्रधानमंत्री को 5 अगस्त को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. इसके साथ ही वहां नरसंहार शुरू है. कई ऐसी चीजे बांग्लादेश में हो रही है जिसकी कल्पना किसी नहीं की थी. फिलहाल शेख हसीना भारत में है.