टीएनपी डेस्क (TNP DESK): छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र में नक्सलियों का बड़ा गढ़ रहा है. यहां से सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. डेढ़ दर्जन से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार 30 से अधिक की संख्या में भाकपा माओवादी नक्सलियों के वहां होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी शुरू की सुकमा के गोगुंदा की पहाड़ी पर यह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान शामिल हैं.
सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बारे में विस्तार से जानिए
ताजा जानकारी के अनुसार सुकमा के केरला पाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की टीम वहां रवाना हुई. सघन सर्च अभियान शुरू किया गया. दोनों तरफ से सैकड़ो राउंड गोलियां चलीं. ताजा जानकारी के अनुसार 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इस ऑपरेशन में तीन सुरक्षाबलों को चोटें आई हैं. मालूम हो की 20 मार्च को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए थे. बड़ी संख्या में एके-47 राइफल बरामद की गई थीं. इस ऑपरेशन में बीजापुर डीआरजी का एक जवान शहीद हुआ था.