हावड़ा (HAWDA) : फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है. फिल्म को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही कई राज्यों में इसका विरोध किया जा रहा था, तो कई राज्यों में केरला स्टोरी को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. वही एक तरफ जहां बीजेपी इसके सपोर्ट में हर तरफ डंका बजा रही है, तो वही दूसरी तरफ कई विपक्षी पार्टी इसे बैन कराने में जुट गई है. ऐसा करने के लिए उनका कहना हैं इस फिल्म से हिंसा होने की आशंका है. इस फिल्म को बंगाल में बैन करा दिया गया है. जो लोग इसे देखने जा रहे हैं उनके साथ कैदियों और अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. इस घटना के सामने आते ही बीजेपी इसपर पलटवार है. भाजपा के राज्य स्तरीय नेता उमेश राय ने ममता सरकार को तानाशाही सरकार बताया है.
पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प
हावड़ा जिले के रंगोली मॉल सिनेमाघर मे लगी फ़िल्म द केरल स्टोरी देखने पहुँचे लोगों का हावड़ा सिटी पुलिस का आमना-सामना हो गया, एक तरफ जहाँ लोग फ़िल्म देखने की मांग करते हुए मॉल मे डेट रहे तो वहीं हावड़ा सिटी पुलिस उनकी मांगों का विरोध करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगी. इतना ही नहीं पुलिस कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए लोगों को थाना ले गई, इस बिच पुलिस ने सिनेमा घर के मालिकों तक को नहीं बक्सा उनके साथ भी पुलिस उलझते हुए दिखाई दी. इस वीडियो में पब्लिक और पुलिस के बीच झड़प को साफ देखा जा सकता है.
ममता सरकार को तानासाही सरकार- उमेश राय
हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम से नाराज भाजपा के राज्य स्तरीय नेता उमेश राय ने द केरल स्टोरी को एक सच्ची घटना पर आधारित समाजिक फ़िल्म बताते हुए कहा की बंगाल की जनता को यह फ़िल्म काफी पसंद आई है, जिस फ़िल्म को देखने की उनको काफी चाह है, पर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को लगता है की इस फ़िल्म का बंगाल मे प्रसारण होने या फिर इस फ़िल्म को देखने से बंगाल का समाजिक सदभावना का माहौल बिगड़ जाएगा, और मुख्यमंत्री एक संवाददाता सम्मलेन कर बंगाल मे इस फ़िल्म पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश सुना देती हैं, जिसके तहत उनकी हावड़ा की सिटी पुलिस हावड़ा के रंगोली मॉल सिनेमा मॉल पुरे दल और बल के साथ पहुँचती है, और और फ़िल्म देखने गए लोगों के साथ बत्तमीजी करते हुए उनका हाँथ और कॉलर पकड़ कर उनको थाने ले जाती है, उन्होंने ममता सरकार को तानासाही सरकार बताते हुए कहा की जब पीके फ़िल्म लगा तब उस फ़िल्म मे हिंदू देवी देवताओं का जो अपमान हुआ वो अपमान उनको नही दिखा वह कुछ नही कर पाती उनकी पुलिस बंगाल मे मार खाती है गोली खाती है तब भी ये खामोश रहती हैं, पर आज एक साजिल फ़िल्म पर प्रतिबन्ध लगाकर उनकी पुलिस तत्परता दिखाती है यह कहाँ का इंसाफ है.
ममता ने बैन करने के पीछे दी ये वजह
ममता बनर्जी द्वारा ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी गई है. ममता बनर्जी की सरकार का यह कहना है कि यह फैसला हिंसा की आशंका को देखते हुए लिया गया है. इसी बीच उन्होंने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया, ममता ने कहा कि भाजपा की सरकार द केराल स्टोरी फिल्म को अपने फायदे के लिए बढ़ावा दे रही है. बीजेपी ऐसा कर के कर्नाटक चुनाव जितना चाह रही है. दे केरला स्टोरी एक मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली फिल्म है.