टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में इस्लाम धर्म के लोगों का पवित्र महिना रमजान चल रहा है. 30 रोज़े मुक्कमल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ईद का त्योहार मनाएंगे. ऐसे में ईद के त्योहार की खुशियों में पीएम मोदी भी शरीक हो रहे हैं. साथ ही उनकी खुशियों को और भी बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी उन्हें ईदी भी दे रहे हैं. दरअसल, केंद्र सरकार ने ईद के मौके पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात ए मोदी’ देने का ऐलान किया है.जिससे ईद जैसे बड़े पर्व को बिना किसी दिक्कत के वो भी पूरे जश्न के साथ मना सके. इसलिए पीएम मोदी की तरफ से उन्हें ईद की सौगात दी जा रही है.
कैसे दी जाएगी 'सौगात-ए-मोदी'
गरीब मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी देने को लेकर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि, गरीब मुसलमानों का चयन 32 हजार मस्जिदों के जरिए की जाएगी. बीजेपी के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क करेंगे और फिर 32 लाख गरीबों मुसलमानों को ईद की ईदी सौगात-ए-मोदी देंगे. यानी की प्रत्येक अधिकारी 100 परिवारों के बीच सौगात ए मोदी का वितरण करेंगे.
क्या-क्या होंगे 'सौगात ए मोदी' में
सौगात-ए-मोदी एक किट की तरह होगी. जिसमें जरूरी सामान सेवइयां से लेकर खजूर, आटा, ड्राई फ्रूट्स और अन्य खाने के सामान व कपड़े गरीब मुसलमानों को मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा किट में अन्य सामान भी हो सकते हैं जो ईद मनाने के लिए उपयोगी हो.
बता दें कि, भाजपा द्वारा सौगात ए मोदी अभियान आज 25 मार्च से ही शुरू किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत नई दिल्ली के गालिब अकादमी से की जा रही है.