टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के भोजपुर थाना के नॉर्थ ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर घायल हो गया है. घटना आज सुबह 4 बजे के आसपास की है. वहीं, फैक्ट्री में बॉयलर फटने के धमाके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया. अन्य मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल घायल मजदूर रखतरे से बाहर बताया जा रहा है. इसके अलावा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में की गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बॉयलर के पास कुछ मजदूर काम कर रहे थे. ऐसे में बॉयलर अचानक फट गया. जिससे 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सूनी गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया.
बता दें कि, नॉर्थ ईस्टर्न प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लोहे का रोल बना उस पर प्लास्टिक चढ़ाने का काम किया जाता है. वहीं, इस घटना के बाद से मजदूरों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया.