टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : असम में लेडी सिंघम के रूप से प्रसिद्ध विख्यात महिला पुलिस अधिकारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. महिला पुलिस अधिकारी का नाम जुनमोनी राभा है. घटना असम के नगांव जिले के जोखलाबंधा की है. जहां महिला अपने कार से जा रही थी तभी गाड़ी नियंत्रण खो कर सामने खड़ी एक ट्रक से जा टकराई. बाद में स्थानीय लोगों और नगांव पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से महिला को बाहर निकाल पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए नगांव भेज दिया गया है. इस मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर है.
मंगेतर पर केस करने के बाद सुर्खियों में आई लेडी सिंघम
नौगांव थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा ने ओएनजीसी में खुद को कथित जनसंपर्क अधिकारी बताने वाले अपने मंगेतर राणा पोगाग के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी. इस महिला सब-इंस्पेक्टर ने एक सत्तारूढ़ बीजेपी विधायक को फोन पर करारा जवाब दिया था जिसकी मीडिया में ख़ूब चर्चा हुई थी.वहीं बता दें कि जुनमोनी और राणा की सगाई हुई थी और दोनों शादी भी करने वाले थे. नौगांव थाने में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार पुलिस सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी को सगाई के बाद ही इस बात का पता चला कि वो जिस व्यक्ति को अपना जीवन साथी बनाने जा रही थीं, असल में वह एक कथित धोखेबाज़ है. इस मामले के बाद महिला अधिकारी काफी चर्चा में आ गई.