टीएनपी डेस्क - देश भक्ति समर्पण और ईमानदारी देशभक्ति के मापदंड होते हैं. प्रत्येक देश के नागरिक को ऐसा ही करना चाहिए. सच्चे अर्थ में देश सर्वप्रथम होता है. उसके बाद कुछ और भारतीय मूल के एक व्यक्ति को संयुक्त राज्य अमेरिका में बड़ा पद मिला है. इस व्यक्ति के बयान ने लोगों में एक बड़ा संदेश गया है. फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्टर के बारे में हम बता रहे हैं.
एफबीआई के नए निदेशक के बारे में जानिए
संयुक्त राज्य अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के नए प्रमुख यानी निदेशक नियुक्त कर दिए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप के प्रति वफादार माने जाने वाले भारतीय मूल के काश पटेल को निदेशक नियुक्त किया गया है. सीनेट ने उनकी नियुक्ति पर मोहर लगा दी है. काश पटेल ने सीनेट के द्वारा मोहर लगाए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया से लोगों को एक बड़ा संदेश दिया है. काश पटेल ने साफ तौर पर कहा है कि अमेरिका के हितों के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. एजेंसी बहुत कड़ाई से उनके साथ पेश आएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भावना के अनुरूप अमेरिका फर्स्ट के कॉन्सेप्ट के साथ काम करेंगे. एफबीआई के नए निदेशक काश पटेल ने साफ तौर पर कहा की कोई भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति अगर वह अमेरिका के साथ गलत करता है तो उसे कड़ा दंड दिया जाएगा.
काश पटेल के बारे में जान लीजिए
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल एक तेज तर्रार वकील रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के पहले टर्म में भी उनकी टीम में साथ रहे उनकी वफादारी से डोनाल्ड ट्रंप काफी प्रभावित रहे हैं. इसलिए इस बार राष्ट्रपति बनने के बाद ही उन्होंने यह घोषणा कर दी थी कि देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन के प्रमुख काश पटेल होंगे अब वहां की संसद ने भी उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है.