वाशिंगटन (Washington) : अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा विभिन्न क्षेत्रों में कायम है. चाहे वह सर्विस सेक्टर हो या फिर अमेरिका की राजनीति, सभी जगह भारतीय मूल के लोग छाए हुए हैं. एक बार फिर अमेरिकी प्रशासन के बड़े ओहदे पर भारतीय मूल के व्यक्ति को जगह मिलने जा रही है. अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन FBI के निदेशक पद के लिए भारत के गुजरात से ताल्लुक रखने वाले अमेरिकी निवासी को नामित किया गया है.
जानिए गुजराती मूल के किस व्यक्ति को मिला बड़ा दायित्व
अब हम आपको बता रहे हैं कि यह शख्स कौन है, जिसे अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दायित्व दिया है. इनका नाम कश्यप प्रमोद विनोद काश पटेल है. अधिकांश लोग इन्हें काश पटेल के नाम से जानते हैं. 1980 में न्यूयॉर्क में जन्मे काश पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन FBI के नए निदेशक नामित किए गए हैं. दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के निदेशक का दायित्व दिया है. ट्रंप ने उन्हें यह इनाम दिया है, क्योंकि वह ट्रंप के खिलाफ अमेरिका में कानूनी लड़ाई में साथ दिए थे. बता दें कि काश पटेल ने ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी बड़ा पद संभाला था. नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के अफसर के अलावा कार्यवाहक यूनाइटेड स्टेट्स सेक्रेटरी ऑफ़ डिफेंस के स्टाफ के रूप में भी काम किया. काश पटेल रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य भी है. उन्होंने न्यूयॉर्क में कानून की पढ़ाई की है.
डोनाल्ड ट्रंप के आने से भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे
राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत से भारत के लोग काफी प्रसन्न है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्तों में शामिल हैं. अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों और प्रवासियों के हितों को ट्रंप बखूबी समझते हैं. इसलिए आने वाले समय में भारत और अमेरिका के बीच बहुपक्षीय संबंध मजबूत होंगे.