नई दिल्ली(NEW DELHI) : दुनिया के अमीरों में से एक स्पेसक्स के मालिक टेस्ला कंपनी के रहनुमा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक और संचालक एलन मस्क बहुत जल्द भारत में एक नई सेवा शुरू करने जा रहे हैं. भारत में यह सेवा भारतीय नियमों के अनुकूल होगी भारत में अपना कारोबार शुरू करने के प्रति एलन मस्क काफी उत्साहित दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही वे भारत का दौरा भी कर सकते हैं.
जानिए इंटरनेट सेवा के क्षेत्र में क्या कुछ नया होने वाला है
भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाली आबादी दुनिया के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 99.96 करोड़ है चीन के बाद सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार भारत में ही है. इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में लगभग पांच प्रतिशत उपभोक्ता फिक्स्ड लाइन का उपयोग करते हैं यानी वायर वाले सिस्टम से जुड़े हैं. एलन मस्क भारत के बाजार को समझते हैं. इसलिए उन्होंने सैटलाइट इंटरनेट सर्विस को भारत में लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसके लिए आधारभूत संरचना को विकसित करने के स्वरूप पर तेजी से चर्चा हो रही है. भारतीय दूरसंचार नीति से उत्साहित एलन मस्क भारत में यह सेवा देने के लिए तत्पर हैं.
भारत के इंटरनेट बाजार पर क्या होगा असर, जानिए
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक देश दुनिया में इंटरनेट सेवा दे रही है. विश्व के लगभग 100 देश में यह कंपनी सैटलाइट इंटरनेट सेवा की सुविधा पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि यह सैटलाइट इंटरनेट सेवा भारत में अन्य सेवा प्रदाताओं की दर की तुलना में सस्ती होगी. इससे सेवा प्रदाताओं में प्रतियोगिता बढ़ेगी और इसका लाभ टैरिफ के लिहाज से उपभोक्ताओं को मिल सकेगा. लेकिन यह है कि अमेरिका के रहने वाले एलन मस्क विश्व के धनी लोगों में से एक हैं. उनकी स्पेस कंपनी भी काफी चर्चा में है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत में उनकी भी बड़ी भूमिका मानी जाती है.