टीएनपी डेस्क(TNP DESK): असम के कछार पुलिस और असम राइफल्स श्रीकोना बटालियन ने एक गुप्त सूचना के आधार पर लखीपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने हमार पीपल कन्वेंशन (डी समूह) गुट के अध्यक्ष लालमिंथंग सनाटे को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सनाटे की उम्र 56 वर्ष है. वहीं, अध्यक्ष के गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी कछार नुमल महतो ने की.
बता दें कि लालमिंथंग सनाटे अपहरण, रंगदारी, हत्या जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल है. पुलिस को उसके कब्जे से 32 एमएम, चार पिस्टल और 49 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. एसपी महतो ने बताया कि सनते को पहले भी तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है. वह और उसका समूह चुराचांदपुर मणिपुर क्षेत्र में सक्रिय था और मारकुल्लिन क्षेत्र में सक्रिय था और ग्रुप को बढ़ाने का प्रयास कर रहा था. वर्तमान में चुराचांदपुर मणिपुर में रह रहा था, वहीं, पकड़ा गया एसटी एंटनी कॉलेज शिलांग से स्नातक किया है.