टीएनपी डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफ़ी चौकने वाला है. जहां एक शख़्स अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर फांसी के फंदे से झूल गया. शख़्स ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के मुताबिक यह शख़्स उत्तरप्रदेश के के गाजियाबाद का रहने वाला है. जिसका का नाम जगजीत सिंह राणा है.
उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में 38 साल के जगजीत सिंह राणा ने फांसी लगाकर जान दी।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 3, 2024
मरने से पहले Video में कहा – "सब कुछ कर लेना, पर शादी मत करना। जय श्रीराम..."
जगजीत ने पत्नी और ससुरलवालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। pic.twitter.com/EnHvWE8Uvt
इस वीडियो को सचिन गुप्ता नामक यूज़र ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में शख़्स ने बताया है कि सब कुछ कर लेना लेकिन शादी कभी मत करना. वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों से काफी परेशान था. जगजीत की पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और आत्महत्या के लिए उकसाते थे. जगजीत ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि अगर शादी करते हो तो कभी भी ऐसी लड़की के साथ मत रहना जो आपकी जिंदगी तबाह कर दे. जगजीत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहा है कि मेरी संपत्ति में किसी को हिस्सा न दिया जाए. और ना ही मेरे मरने के बाद उन लोगों को मेरा चेहरा दिखाया जाए. उसने पुलिस प्रशासन से भी अपील की है कि वही लोग उसका अंतिम संस्कार कर दे. उसने कहा कि मैं अब और उत्पीड़न सहन नहीं कर सकता. इतना कहते हुए शख़्स फांसी के फंदे से झूल गया. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.