टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक ट्रेन हादसा में कई लोगों की जान बच गई या गनीमत है. ट्रेन में आग लग गई थी. रतलाम से चलकर इंदौर जाने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन जैसे ही प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची तो यात्रियों ने देखा कि धुआं निकल रहा है. उसके दो कोच में आग लग गई. ट्रेन रोक दी गई.धुआं उठता देख आसपास के इलाके के लोग इकट्ठा हो गए. ट्रेन यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.इसी बीच रेल यात्री अपनी जान बचाकर निकल गए.रेल यात्रियों के अनुसार जैसे ही आग लगी वैसे ही काफी धुआं उठने लगा.आरंभ में लगा कि रेल यात्रियों को ऐसा लगा कि डीजल इंजन वाली डेमू ट्रेन के अगले हिस्से से धुआं उठ रहा है, मगर जब आग की लपटें उठती हुईं देखीं तो सनसनी फैल गई.
कोई भी यात्री हताहत नहीं
आग लगने की सूचना रेलवे गार्ड और चालक ने अधिकारियों को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंचकर आगजनी पर काबू पाया. रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि आगजनी की घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुए हैं. फायर ब्रिगेड को आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डीजल इंजन वाली डेमू ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) भी आग के कारणों की जांच कर रही है.