टीएनपी डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है. राजधानी दिल्ली के कोंडली विधानसभा सीट की मतगणना सबसे पहले पूरी हो गई है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को कुल 61792 वोट मिले हैं. आप ने इस सीट पर भाजपा को पीछे छोड़ते हुए 6293 वोटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं, भाजपा उम्मीदवार प्रियंका गौतम दूसरे नंबर पर हैं.
वहीं, आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को करारी हार मिली है. जंगपुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने 1844 वोटों के अंतर से मनीष सिसोदिया को पछाड़ दिया है.
दूसरी तरफ, हॉट सीट दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. नौवें राउंड की काउंटिंग में इस सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा 1170 वोटों से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं.