TNP DESK: यूपी के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार की सुबह डबल हत्या हो गई. एक कहासुनी के बाद छोटे भाई ने भतीजी और बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरे घटना क्रम के बाद बड़े भाई और भतीजी पर गोली चलाने के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है. मंगलवार की सुबह मामूली बात पर झगड़ा हुआ और छोटे भाई ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से भाई और भतीजी को गोली मार दी.
लंबे समय से चल रहा था विवाद
निगोही थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में श्रीपाल (50) व उनका छोटा भाई गुड्डू एक साथ बसे हुए हैं, उन्होंने एक कोल्हू लगा रखा है और उनके घर के बाहर खाली जगह है जहां कभी-कभार ग्राहकों के साथ झगड़ा हो जाता था. दोनों भाइयों के बीच झगड़े के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था, सोमवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने इस मामले की सुनवाई की और फिर दोनों परिवार को घर भेज दिया.
अचानक शुरू की फायरिंग
मंगलवार की सुबह यह घटना घटी कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई भी होने लगी. इस बीच, गुड्डू ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और फायरिंग शुरू की. इस हमले में श्रीपाल को दो गोलियां और उसकी 20 साल की बेटी सरस्वती को एक गोली लगी. उसके बाद, गुड्डू वहां से भाग निकला. उसी समय, परिवारजन दोनों घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करके पिता और बेटी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद, परिवारजनों ने पिता और पुत्री की लाशें बीसलपुर मार्ग पर रखी और जाम लगाया.
मौके पर पहुंची पुलिस
डबल हत्या और ट्रैफिक जाम की सूचना मिलने पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने किसी प्रकार से आक्रोशितों तो शांत कराया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोमवार को श्रीपाल और गुड्डू के विवाद के बाद एक पक्ष को थाने में रोक लिया था. एक पक्षीय कार्रवाई से लोगों में भी नाराजगी है.