TNP DESK- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी महादेव बैटिंग ऐप मामले में की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री के घर के बाहर भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
आपको बता की इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था. सूत्रो के मुताबिक महादेव बैटिंग ऐप और शराब घोटाले को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि किस मामले में ये छापेमारी की जा रही है. CBI की टीम फिलहाल घर में मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं इस मामले में भूपेश बघेल ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.