ओडिशा (ODISHA): ओडिशा के कटक में एक रेल हदासा हुआ है, जहां ट्रेन संख्या 12551 साबरमती कामाख्या एक्सप्रेस के 11 बोगी बेपटरी होने की खबर सामने आई है. रेलवे की माने तो यह घटना तब घटी जब ट्रेन कटक स्टेशन से कामाख्या जाने के लिये खुली तभी स्टेशन से कुछ ही दुरी पर जाने के बाद ट्रेन की 11 डब्बे एक के बाद एक बेपटरी हो गए, हालांकि इस घटना मे ट्रेन मे सफर कर रहे किसी भी यात्रियों की कोई हातहत की खबर सामने नही आई है.
पढ़ें क्या है यात्रियों का आरोप
आपको बताये कि ट्रेन की रफ़्तार काफी धीमी थी जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना नहीं घटी.वहीं घटना की खबर सुन मौके पर रेलवे के तमाम अधिकारी और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं, साथ ही कटक से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और रेसक्यू कार्य शुरू कर लिया गया है, वहीं ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियों का यह आरोप है कि काफी धूप होने की वजह से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.