टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अरुणाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कई मजदूरों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप वैन पहाड़ी रास्ते से फिसलकर खाई में जा गिरी, जिससे 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए डिब्रूगढ़ भेजा गया है. यह दुर्घटना अंजॉ जिले के मिथुंगना और मैलांग बस्तियों के बीच लैलांग गांव के पास, हयूलियांग से लगभग 47 किलोमीटर दूर सागलागाम रोड पर हुई. हयूलियांग की एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जुलिटी मिहू ने बताया कि पिकअप वैन मजदूरों को लेकर जा रही थी, तभी वह गहरी खाई में गिर गई.
अधिकारियों के मुताबिक, सभी मृतक तिनसुकिया के रहने वाले मजदूर थे. हादसे की जानकारी राहगीरों ने मंगलवार रात प्रशासन को दी, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. मिहू ने बताया कि राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. खाई बहुत गहरी होने के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है. कई मजदूरों को खाई में नीचे फंसे देखा गया है जिन तक पहुंचने में समय लग रहा है. अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी ताकि यह पता चले कि ट्रक तेज रफ्तार में था या सड़क की हालत वजह बनी. प्रशासन ने परिवारों से संपर्क भी शुरू कर दिया है और उन्हें पूरी मदद देने का भरोसा दिया है.
