टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इसी कड़ी में तमाम पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. बयानों के बाण भी चलाए जा रहे है. चुनाव के दौरान आरोप प्रत्यारोप का बड़ा असर भी हो रहा है. इधर कांग्रेसी नेताओं ने कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिससे पार्टी को शर्मसार होना पड़ रहा है.
कांग्रेस के बड़े नेता मणि शंकर अय्यर का बयान जानिए
कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर ने ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेसी ही परेशान हो रहे हैं. मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को हमें इज्जत देनी चाहिए यानी भारत उसे इज्जत दे. अगर वह इसी तरह से उपेक्षित रहा तो किसी दिन उसका दिमाग खराब हो सकता है और वह कुछ भी कर सकता है.
पाकिस्तान गुस्से में आकर परमाणु बम से हमला कर सकता है
पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बयान से भूचाल आ गया है.जिस प्रकार से पाकिस्तान की तारीफ की है, उससे भाजपा नेताओं का गुस्सा परवान पर है.दूसरे दल के लोग भी उनके बयान का समर्थन नहीं कर रहे हैं.यहां तक कि कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा भी कहा है कि मणिशंकर अय्यर का यह निजी बयान है.वे किसी पद पर नहीं हैं. मणि शंकर अय्यर ने यह कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है संबंध अगर खराब ही रहा तो कभी भी वह गुस्से में आकर इसका विस्फोट कर सकता है.
कांतिलाल भूरिया ने भी दिया विवादित बयान
कांग्रेस के नेता कांतिलाल भूरिया ने भी एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो प्रत्येक महिला को एक लाख रुपया दिया जाएगा. अगर किसी व्यक्ति की दो पत्नी है तो उसे 2 लाख मिलेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मणि शंकर अय्यर का बयान कांग्रेस की सोच को दर्शाता है. आज की तारीख में पाकिस्तान अगर भारत को आंख दिखाएगा. उसे भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा.उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि पाकिस्तान अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का की तस्वीर देख लेता है तो वह डर से कंपकंपाने लगता है. भाजपा नेता रवि किशन ने कहा कि मणिशंकर अय्यर को इलाज की जरूरत है पाकिस्तान तो सबसे भीख मांग रहा है.