टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के कारण भारी तबाही मच गई है. इस भूकंप के कारण सिर्फ म्यांमार ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की धरती भी थर्रा उठी है. म्यांमार में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है. एक तरफ जहां म्यांमार में 25 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं बैंकॉक में भूकंप के झटकों के कारण एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के ढहने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है और 81 लोग इसके मलबे में फंसे हुए हैं. फिलहाल म्यांमार और बैंकॉक में राहत और बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू कर मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.
म्यांमार नेशनल एयरलाइंस द्वारा कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. देश के मध्य भाग के एक बड़े हिस्से में म्यांमार सेना द्वारा इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ की सड़कों पर भूकंप के कारण बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. दूसरी तरफ थाईलैंड की पीएम पेटोंगटार्न शिनावात्रा ने भी बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित कर दिया है. अस्थाई रूप से मेट्रो से लेकर ट्रेन और हवाई यात्राएं रद्द कर दी गई हैं.
वहीं, भारतीय दूतावास ने बैंकॉक में भूकंप आने के बाद वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन नंबर जारी कर दिया है. भारतीय दूतावास अधिकारी ने बयान जारी किया है कि, ‘भारतीय दूतावास द्वारा थाई अधिकारियों के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. अभी तक किसी भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं मिली है.’ इसके अलावा भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरीकों से सतर्कता बरतने और आवश्यकता पड़ने पर भारतीय सुटवास से संपर्क करने की अपील की है. साथ ही दूतावास द्वारा इमरजेंसी नंबर (+66 618819218) भी जारी किये गए हैं. ऐसे में वहां फंसे भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि, शुक्रवार की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही मच गया. ये भूकंप के झटके म्यांमार के पड़ोसी देशों थाईलैंड, भारत, चीन और बांग्लादेश सहित 5 देशों में महसूस किये गए.