टीएनपी डेस्क- रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं. रूस जैसे शक्तिशाली देश से टकराकर यूक्रेन अपने स्वाभिमान की रक्षा करते हुए बहुत सारी कुर्बानियां दी है. यूक्रेन को अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों ने मदद दी है. हथियार और पैसे से सहयोग किया है.नाटो का सदस्य बनने के लिए यूक्रेन लालायित रहा है. यूरोपीय देश भी उसे अपने खेमे में लाने के लिए कूटनीतिक प्रयास करते रहे हैं. अमेरिका की बिडेन सरकार ने भी यूक्रेन को बहुत सहयोग दिया लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अमेरिका में अब डोनाल्ड ट्रंप की सरकार है. इसने यूक्रेन को अब आंख दिखाना शुरू कर दिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति को तानाशाह कहा
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने की कोशिश एक तरफ हो रही है इस मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बातचीत की है. दोनों देश के विदेश मंत्री सऊदी अरब में मिलकर चीजों को सुलझाने में लगे हुए हैं. इधर डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर जेलेंस्की को तानाशाह बताया है. यह भी कहा है कि व्यवहार में सुधार लाने की जरूरत है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को जल्द से जल्द अपने देश में तेजी से काम करने की जरूरत है और शांति बहाल करने की दिशा में उन्हें बढ़ना चाहिए.नहीं तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं. अन्यथा उन्हें अपने देश यानी यूक्रेन से हाथ धोना पड़ सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ताजा बयान से यूरोप में सनसनी फैल गई है. ब्रिटेन, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, इटली,जर्मनी में डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर प्रतिक्रिया देखी जा रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया जानिए
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों का प्यार उनके साथ है. रूस के साथ इस युद्ध में जनता का समर्थन मिला हुआ है. इसलिए अमेरिका की जो मंशा है वह सफल नहीं होगी. उन्हें हटाया नहीं जा सकता है.