टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : महिला क्रिकेट की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टूट गई है. स्मृति मंधाना के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.उन्होंने कहा है कि वे अब जिंदगी में मूव ओन यानी आगे बढ़ना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने वैसे लोगों को धमकी दी है कि जिन्होंने उनके बारे में झूठी खबर फैलाई है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पलाश मुच्छल अपने खिलाफ अफवाह फैलाने से हुए आग बबूला
पलाश मुच्छल संगीतकार हैं. काफी समय से क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप में थे. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि 'मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है. मालूम हो कि पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी. शादी से कुछ घंटे पूर्व ही स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. उसके बाद पलाश भी स्ट्रेस के कारण अस्पताल में भर्ती हुए.
इसी दौरान सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट आने लगे जिससे मामला बिगड़ गया. पलाश मुच्छल की अन्य लड़कियों के साथ कथित रूप से रिलेशनशिप की बात आने लगी. इससे मामला और बिगड़ गया. दोनों की शादी की लगभग सभी रस्म पूरी हो चुकी थी.
स्मृति मंधाना ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बात कही है
सोशल मीडिया में पलाश और स्मृति की शादी की चर्चा जोर-जोर से थी. अंतिम समय में अचानक शादी टाल दी गई थी. स्मृति मंधाना ने इस संबंध में इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि 'पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है.मैं बहुत निजी जीवन जीने वाली इंसान हूं और मैं इसे इस तरह ही रखना चाहूंगी. लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा की शादी कैंसिल हो गई है. मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की गुजारिश करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें. मालूम हो कि स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें हटा दीं. इसे अफवाह को और भी बल मिला कि पलाश के संबंध में जो आरोप है शायद वही शादी कटने का कारण रहे हों.
पलाश मुच्छल ने कार्रवाई की धमकी दी है
पलाश ने उनके संबंध में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उनकी टीम ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी जिन्होंने अफवाह फैलाई है.
