नई दिल्ली (NEW DELHI) : दिल्ली विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है. 2025 के फरवरी में विधानसभा का चुनाव होगा. उसके लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा शुरू कर दी है. अभी से ही प्रत्याशी को फिल्ड में जाने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नाम की घोषणा की. दल बदल कर आप में शामिल हुए नेताओं को पुरस्कार दिया गया है. आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ब्रह्म सिंह तंवर और अनिल झा बीजेपी से आए थे, उन्हें टिकट दिया गया है. कांग्रेस से आए जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन को भी प्रत्याशी घोषित किया गया है. अभी फिलहाल 11 विधानसभा सीट से आम पार्टी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है.
दिल्ली विधानसभा का चुनाव कब होगा, जानिए
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग कभी भी चुनाव का शेड्यूल घोषित कर सकता है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीट है. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी. भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी.