दुमका(DUMKA): देश के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मतदान के पहले सभी पार्टी की ओर से पूरी ताकत झोंक रहे है. इसी कड़ी में दुमका से NDA प्रत्यशी सीता सोरेन ने शहर में रोड शो कर अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगा है.इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे.सीता के साथ पूर्व मंत्री लुइस मरांडी भी शामिल रही.
इस दौरान THE NEWS POST से बात करते हुए सीता सोरेन ने दावा किया कि दुमका सीट पर जीत निश्चत है. जनता के साथ गुरूजी का आशीर्वाद उन्हे मिल रहा है. इस लड़ाई में कही कोई दूर दूर तक नहीं है. दुमका की जनता प्रधानमंत्री मोदी के काम पर वोट देने जा रही है. उन्होंने कहा कि चार तारीख को केंद्र में सरकार भी भाजपा की बन रही है.
पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने क्या कहा
वहीं पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि झारखंड में कोई भी पार्टी दूर दूर तक नहीं है. दुमका की लड़ाई हम जीत चुके है. दुमका में भारी वोट के अंतर से जीत होगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन