गिरिडीह (GIRIDIH) : डुमरी के इसरी बाजार से जिला परिषद सदस्य भाग 32 सुनीता देवी ने भू-माफियाओं और सरकार जमीन पर अतिक्रमण कर रोहंगिया मुसलमानों को बसाने के विरोध में जुलूस निकला. इसमें मुख्यतः चार मांगों को लेकर जुलूस निकाला गया. जिसमें इसरी बाजार के गैरमजरूआ खास खाता नंबर 01 प्लांट नंबर 755 और 756 पर अतिक्रमण कर रोहंगिया मुसलमानों को बसाने सहित लक्ष्मणटुंडा के ठाकुरबाड़ी की जमीन पर अतिक्रमण,रोशनाटुंडा में सरकारी मध्य विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर एक धर्म के इमामबाड़ा बनाने के विरोध में जुलूस निकाला गया. जो इसरी बाजार से निकल कर डुमरी एसडीएम ऑफिस तक गई. जहां एक सभा कर राज्यपाल ने नाम ज्ञापन कार्यपालक दंडाधिकारी विकास आनंद को सौंपा गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थें. बता दें कि इसरी बाजार गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने किसी भी कार्य पर रोक लगा कर रखी है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह