रांची(RANCHI): झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का चालान रांची जिला प्रशासन ने वीडियो वायरल होने के बाद काट दिया. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रांची डीसी को टैग कर लोग सवाल पूछ रहे है कि आखिर इनपर रांची पुलिस मेहरबान क्यों है. आखिर एक राज्य में अलग अलग कार्रवाई क्यों की जा रही है.
दरअसल मोबिन नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक व्यक्ति अपनी जीप के ऊपर खड़ा है. इसपर लिखा गया कि आखिर इनपर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है..एक राज्य में दो तरह का कानून क्यों चल रहा है. कब तक इस तरह का खेल होगा. राजनीतिक दबाव में मंत्री के बेटे का चालान काटा गया. क्या अब हर कार्रवाई करने से पहले भाजपा की शिकायत खोजती है.
तो दूसरे यूजर ने और कई वीडियो पोस्ट किए है. कई रांची के है तो कई दूसरे जगह के हैं. जिसपर भौकाल जमाते हुए युवा- युवती घूम रही है.एक वीडियो में तो खुद झारखण्ड पुलिस के दरोगा है जो बुलेट पर देश के राष्ट्रीय धवज को लगा कर रील बना रहे है.ऐस लोगों पर कार्रवाई कब और अगर नहीं तो क्यों नहीं की जा रही है.
