गिरिडीह (GIRIDIH): डुमरी के खुरजोओ में रेलवे के चारदीवारी लगा देने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रहा है. जिसे लेकर जदयू प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह के साथ ग्रामीणों ने आज बैठक की. बैठक में लोगों ने रेलवे से रास्ता और अंडरपास बनाने सहित चेगडो हॉल्ट में यात्रियों की मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर रखा है.
ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का दिलाया भरोसा
इसको लेकर दीपनारायण सिंह ने लोगों को राज्यसभा सांसद खीरू महतो सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिल कर ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया है. वहीं उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मानी. तो वे आंदोलन करेंगे वहीं बैठक में लोगों का कहना है कि चेगडो हॉल्ट में लाइट शौचालय और यात्रियों के लिए टिकट नहीं मिलने जैसी मुलभुत सुविधा नहीं है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. जबकि आम रास्ता को भी रेलवे बंद कर रही है. इसके कारण दर्जनों गांवों के लोगों को आनेजाने में दिक्कत हो रही है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार