- Local News
- Jharkhand News
बोकारो(BOKARO): 3 जुलाई सोमवार को बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनियागढ़ा के पास बाईक अनियंत्रित होने से सड़क हादसा हो गया. जिसमे बाईक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिनको इलाज के लिए पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया.
बाईक अनियंत्रित होने से सड़क हुआ सड़क हादसा
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक आयुष कुमार रावत और हर्षित कुमार अपने घर साडम गोमिया से रांची जा रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई. वहीं दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था. यदि हेलमेट पहना होता, तो शायद इतनी चोट नहीं लगती.
रिपोर्ट-संजय कुमार
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

