गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मानसून को देखते हुए गिरिडीह वन प्रमंडल ने ये एक पहल ली है. जहां मंगलवार औद्योगिक क्षेत्र पूर्णानगर के तिवारी टोला में कोवन महोत्सव का आयोजन किया गया. ये महोत्सव सीसीएल के सहयोग से किया जा रहा है. वहीं विधायक सुद्विया कुमार सोनू द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाने को लेकर 70 लाख का फंड दिया गया है.
28 हेक्टयर भूमि में 70 हजार वृक्ष का लक्ष्य
वन महोत्सव के दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों की भीड़ देखने को मिली. महोत्सव की शुरुवात सदर विधायक सोनू, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, सीसीएल के जीएम बशाक चौधरी और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने दीप जलाकर किया गया. विभाग द्वारा कहा गया कि उनका लक्ष्य तिवारी टोला के 28 हेक्टयर भूमि में 70 हजार वृक्ष लगाने का है. जिसकी शुरुआत उन्होंने ग्रामीणों के साथ 50 फलदार पौधे के साथ कई अन्य पौधों को लगाते हुए किया है. जिसमे आम, अमरूद, केला, जामुन, पीपल, नीम समेत कई अन्य पौधे है.
इलाके को प्रदूषण से बचाव
विधायक सोनू ने कहा कि उन्होंने ये पहल इसलिए की क्यूंकी इस इलाके को प्रदूषण से बचाया जा सके. इस दौरान वन महोत्सव को सीसीएल के जीएम बशाक चौधरी, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, और लोजपा नेता और मुखिया रानी देवी और मीना देवी ने भी लोगों को संबोधित किया. वहीं वन महोत्सव में काफी संख्या में ग्रामीण और स्कूली छात्राओं ने भाग लिया.
रिपोर्ट :दिनेश , गिरिडीह