लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला मुख्यालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय के समक्ष शहीद एसपी अजय कुमार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण एडीजी आर के मल्लिक,एडीजी ऑपरेशन संजय लाटकर, आईजी अनुप बिरथरे के अलावे शहीद एसपी के माता पिता रामश्रय सिंह और कृष्णा देवी ने संयुक्त रूप से किया.
एसपी अजय कुमार सिंह 4 अक्टूबर सन् 2000 को नक्सलियों से लोहा लेते हुए पेशरार में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. इस मौके पर पेशरार पुस्तकालय का नाम शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के नाम पर रखा गया, 23 वर्ष पूर्ण होने का वर्ष आ रहा है. ऐसे में शहीद एसपी की प्रतिमा का अनावरण होना श्रद्धांजलि देने के बराबर है. एडीजी आर के मल्लिक ने कहा की एसपी अजय कुमार सिंह के बलिदान के बाद नक्सलियों का निरंतर झारखंड से खात्मा हुआ है. प्रदेश अब कभी भी नक्सल मुक्त हो सकता है. इस दिशा में लगातार प्रदेश के सुरक्षा जवान कार्य कर रहे हैं. इन्होंने कहा नक्सलवाद को पूरी तरह से प्रदेश से खत्म करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.वही डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि अति नक्सल क्षेत्र पेशरार में शहीद एसपी अजय कुमार सिंह के नाम से खोले गए लाइब्रेरी से पठारी क्षेत्र के बच्चें प्रभावित होंगे. और निरंतर शिक्षा की ओर आगे बढ़ेगे.