गिरिडीह(GIRIDIH): फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ शनिवार को गिरिडीह मजदूर संगठन समिति ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. समिति के सक्रिय सदस्य कन्हाई पांडेय के नेत्तृव में निकले संगठन समिति के रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने औद्योगिक इलाके के कई कारखानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रैली में महिलाओं से लेकर समिति के कई पदाधिकारी और युवा तक जुटे और समिति के झंडा-बैनर लिए पूरे औद्योगिक इलाके का भ्रमण किया. इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधकों पर साजिश कर मजदूरों की छंटनी का आरोप लगाते हुए रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रबंधकों के मनमानी को लेकर समिति के उग्र आंदोलन की बात कही. प्रदर्शन में शामिल अमित यादव, किशोरी राय, एतवारी हांसदा, विनोद मरीक, बंसती देवी, मीना देवी समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
बिना बताए मजदूरों को निकाल दिया काम से बाहर
पूरे औद्योगिक इलाके का भ्रमण करते हुए वापस संगठन के कार्यालय चतरो पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं के बीच कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह के कई स्पंज आइरन कारखानों में हजारों मजदूर कार्यरत है. जो हर रोज रॉ मैटेरियल के गाड़ियों के अनलोडिंग के कार्य से जुड़कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. लेकिन कई फैक्ट्री मालिकों ने मजदूरों को बगैर जानकारी दिए काम से हटा दिया और हर फैक्ट्री में अब मशीन से अनलोडिंग का काम शुरु करा दिया. जबकि हजारों लोग सालों भर कई परेशानियों को झेलकर औद्योगिक इलाके में रह रहे है. अब मजदूरों की छंटनी कहां तक उचित है. छंटनी करने वाले फैक्ट्री प्रबंधन अगर जल्द कर्मियों को दुबारा काम में नहीं रखते, तो संगठन की ओर से आंदोलन भी किया जाएगा.
रिपोर्टः दिनेश कुमार, गिरिडीह