पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी,अधिसूचित क्षेत्र समिति हुसैनाबाद के पूर्व चेयरमैन व भाजपा के वरिष्ठ नेता, एके सिंह कालेज के पूर्व सचिव 65 वर्षीय ललन कुमार सिंह की अंत्येष्टि शनिवार को सोन नदी घाट देवरी के तट पर की गई. उनकी शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. मालूम हो की इलाज के दौरान शुक्रवार को रांची में उनका निधन हो गया. पार्थिव शरीर देर रात हुसैनाबाद स्थित आवास लाया गया. अहले सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. लोगों ने कहा कि ललन कुमार सिंह का निधन हुसैनाबाद के लिए अपूरणीय क्षति है. उनकी शव यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. देवरी स्थित सोन नदी घाट पर दाह संस्कार किया गया. मुख्य अग्नि भतीजा अंकुर सिंह ने दी.
किसने क्या कहा
एनसीपी के प्रदेश संगठन सचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद ने एक सच्चा समाजसेवी खो दिया. उनकी कमी समाज में हमेशा महसूस होती रहेगी. भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह ने कहा कि ललन कुमार सिंह उनके बड़े भाई की तरह थे. उनका निधन समाज के साथ साथ उनके लिए अपूरणीय क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी. जेएमएम नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने कहा कि उन्होंने एक सच्चा दोस्त खो दिया. उनकी कमी हमेशा खलेगी. अशोक कश्यप ने कहा कि ललन कुमार सिंह के व्यवहार के वह कायल हैं. उन्होंने एक सच्चा साथी खो दिया. इसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी. उपस्थित अधिकतर लोगों ने उनके व्यवहार, कार्यशैली के साथ लोगों के साथ अटूट लगाव की कहानियां सुनाते नहीं थक रहे थे. उनकी एक एक बात को याद कर अफसोस करने वाले हजारों लोगों ने उन्हें आशुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
मुख्य रूप से दाह संस्कार में भाई विनोद कुमार सिंह, बच्चन सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ लड्डू सिंह, विनय कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, एनसीपी के प्रदेश संगठन सचिव विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह,पप्पू सिंह, सतेंद्र सिंह, भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, चंदन कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह,यमुना सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, मुखिया संतोष कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सिंह, कर्नल संजय सिंह, अशोक कुमार सिंह, अशोक कश्यप, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, रंजीव कुमार सिंह, अश्विनी सिंह, तकी हुसैन, मनान खान, सैयद फिरोज हुसैन,श्रवण अग्रवाल,शशि कुमार, रामेश्वर राम उर्फ छठन, भूनेश प्रसाद सिंह, दिनेश कश्यप, तकी हुसैन, कांग्रेसी नेता सत्यनारायण सिंह, धनंजय तिवारी, गुप्तेश्वर पांडेय, जेएमएम नेता रामप्रवेश सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रो अरविंद सिंह, नेहाल असगर, डा एजाज आलम, डा अमीनुल हक अंसारी, पत्रकार उदय ओझा के अलावा दर्जनों मुखिया, जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न राजनीतिक गैर राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे.