जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : सरायकेला-खरसावां में आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का भव्य उद्घाटन समारोह शुक्रवार 9 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन समारोह दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा. यह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सित्वंतो देवी महिला कल्याण संस्थान की इकाई है जिसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है.
CM हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
यह संस्थान राज्य में चिकित्सा शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और सामुदायिक कल्याण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समारोह मे उपस्थित रहेंगे.
चेयरमैन भी रहेंगे उपस्थित
इस अवसर पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह भी उपस्थित रहेंगे. वे आदित्यपुर (झारखंड) एवं बिहटा, पटना (बिहार) स्थित नेता सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अध्यक्ष होने के साथ-साथ नेता जी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के कुलाधिपति भी हैं.
संस्थान प्रबंधन के अनुसार, यह मेडिकल कॉलेज न केवल डॉक्टरों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। इससे सरायकेला-खरसावां सहित कोल्हान क्षेत्र के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. उद्घाटन समारोह को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों व आम लोगों के शामिल होने की संभावना है.
