देवघर (DEOGHAR) : सांस्कृतिक राजधानी देवघर में मोहम्मद इकबाल का एक गाना चरितार्थ हुआ है. जिसमें लिखा था मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा. इसको चरितार्थ किया है झारखंड के पूर्व मंत्री और सारठ विधानसभा के विधायक रणधीर सिंह ने. अपने विधानसभा क्षेत्र के पालोजोरी प्रखंड में पहली बार रथ यात्रा निकालकर मोहम्मद इकबाल के संदेशों को विधायक ने चरितार्थ किया है. देवघर जिला के सारठ विधानसभा क्षेत्र का पालोजोरी क्षेत्र मुस्लिम बहुल है. दशहरा के मौके पर आज रथ निकालकर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने आपसी भाईचारा का संदेश दिया है. दशहरा, बुराई पर अच्छाई का संकेत होता है. इस संकेत को आज चरितार्थ किया है रणधीर सिंह ने.
मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आज राम का स्वरूप धारण कर रणधीर सिंह ने सांप्रदायिक एकता का परिचय दिया है. भगवान राम के गेटअप में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह को देखकर सभी समुदाय के लोगों ने हर्ष जाहिर किया है. यह पहला मौका है कि पालोजोरी जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र में दशहरा के मौके पर राम का रथ निकाला है जिसमे आपसी भाईचारे का संदेश छुपा हुआ था.जिसका श्रेय पूर्व मंत्री रणधीर सिंह को जाता है. देवघर का सारठ विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में सम्प्रदाय एकता का संदेश पूरे देश में बने ऐसा संदेश आज स्थानी विधायक द्वारा दिया गया है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा