बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिला के लोग मवेशी चोरी से लगातार परेशान थे. आए दिन किसी न किसी की मवेशी चोरी हो जाती थी. इसी बीच अब पडरिया गांव के ग्रामीणों ने बुधवार की रात को नाटकीय ढंग से एक मवेशी चोर को पकड़ लिया जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया. बता दें कि 4 किसान के मवेशी उन्हें मिल नहीं रहे थे जिसके बाद चारों अपने जानवरों को ढूंढने निकले. तभी गाव से कुछ दूर उन्हें आपकी गाय, बैल दिखी जिसके बाद अपनी सूझ-बुझ के साथ उनलोगों से चोरों को पकड़ लिया.
जानिए कैसे हुई घटना
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन की तरह बुधवार की सुबह भी पडरिया के किसान माधव यादव ने अपने बैल को चरने के लिए खोल दिया था. लेकिन शाम को बैल चरने के बाद जब घर वापस नहीं लौटा तो वह चिंतित होकर इधर उधर खोजबीन करने लगा. उसके साथ तीन और किसान का बैल भी घर नहीं लौटा था, वे भी अपने अपने बैल को ढुंढने के लिए निकले थे. गांव में इस बात की चर्चा होने लगी. गांव के अन्य ग्रामीण भी उनके साथ बैल की खोजबीन करने लगे.तब ग्रामीणों ने देखा कि गांव से कुछ दूर गांगीजमुनी सुतिया नाला के निकट घने झाडी में दो बैल को बांधकर छोड दिया है. ग्रामीणों को शंका हुआ कि कोई चोर ही है जो रात को ले जाने की तैयारी में है. इसके अलावा पडरिया गांव के ही नारायण यादव और करम यादव एवं बेलाटांड के गणेश रविदास का एक एक बैल गायब था.
ग्रामीणों ने नाटकीय अंदाज में मवेशी चोर को पकडा
ग्रामीणों ने मवेशी चोर को रंगे हाथ पकडने के लिए जाल बिछाया और बैल के चारों ओर झाडी में छिप गए. वे चोर का आने का इंतजार करते लगे. रात के करीब 9 बजे एक मोटरसाईकिल में चार लोग सवार होकर वहाँ पहुंचे. एक व्यक्ति झाडी के पास गया और बैल को खोलकर ले जाने लगा. तभी ग्रामीणों ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड लिया. हल्ला होने के कारण तीन चोर वहाँ से भागने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकडकर को पुलिस को सुपूर्द कर दिया.
आरोपी से पुछताछ के बाद तीन और बैल बरामद
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि ग्रामीणों ने रात को एक व्यक्ति लालमोहम्मद अंसारी जो झिरकी ग्राम का रहने वाला है, उसे पकडकर थाना को सुपूर्द किया था.उससे पुछताछ करने पर तीन और बैल, जहॉं बांधकर रखा था, उसे बरामद कर लिया गया है. आरापी ने तीन अन्य व्यक्ति का भी नाम बताया है, जो इस घटना में शामिल है.तीनो आरोपी फरार हैं, जिसे पुलिस तलाश कर रही है.इस संबंध में गोमिया थाना में मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट: संजय कुमार