जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): मानसून का समय आ चुका है, ऐसे में पूरे झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों की सड़कों की सच्चाई सामने आ रही है. जहां हल्की सी बारिश में भी सड़क नदियों या तालाबों में तब्दील हो जा रहे हैं. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी तो हो ही रही है, वहीं ये जर्जर सड़के कई घटनाओं की वजह भी बन रही है. वहीं जमशेदपुर शहर से सटे सरजामदा मुख्य सड़क भी तालाब में तब्दील हो गया है.
हल्की बारिश से ही तालाब में तब्दील हुई सड़क
जहां इस सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए सरजामदा परसुडीह मुख्य मार्ग में स्थानीय लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. जिसमे सड़क में धान रोपनी और मछली पालन किया गया. ताकि इसको देखकर विधायक और सांसद की आंखें खुले और इस सड़क को दुरुस्त कराया जाये.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा