जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के महिला विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में किया गया. जिसमे महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में के खो-खो कबड्डी के अलावा 100 मीटर की दौड़ का आयोजन भी किया गया.
मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री हुए शामिल
वहीं इस खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित रहकर छात्राओं का हौसला बढ़ाया. वहीं इसके साथ खेलकूद में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा खेलकूद में कोई बना सकता है करियर
मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि खेलकूद ही ऐसा माध्यम है, जिससे सभी अपने शरीर को फिट रख सकते हैं, वहीं खेलकूद के माध्यम से कोई भी अपना करियर बना सकता है. हमारे जीवन में खेलकूद का भी एक अलग महत्व है, इसलिए सभी को खेलकूद में हिस्सा लेना चाहिए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा