देवघर (DEOGHAR) : इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है. यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिये महीना माना जाता है. खासकर महिलाओं के लिए सावन का माह अति महत्वपूर्ण होता है. महिलाएं इसी महीने शिव आराधना कर अखण्ड सौभाग्य की कामना करती है. इस पवित्र माह में कई संस्थाओं या समाज द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में देवघर में कायस्थ्य समाज द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया है.
बड़ी संख्या में महिलाएं हुआ शामिल
जहां एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं अपने परिवार के साथ शामिल हुई. सबसे पहले भगवान चित्रगुप्त की आराधना कर महोत्सव की शुरुआत की गई. समाज की महिलाएं के बीच एक से एक नृत्य, गान एवं कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिलाओं ने आपस मे श्रृंगार का सामान भी एक दूसरे को दिया. मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ्य महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक सिन्हा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारा बनाये रखने से है. लोग एक दूसरे के सुख-दुख में साथ रहने का संकल्प भी लेते हैं. समाज के लोगों के उत्थान पर भी चर्चाएं की जाती है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा